Today Breaking News

गाजीपुर जनपद के अस्पताल में मरीजों की भीड़, पेट संबंधी बीमारियां भी बढ़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के कासिमाबाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। बदलते मौसम और होली के दौरान खानपान में लापरवाही के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अस्पताल में महिला चिकित्सक, पुरुष चिकित्सक, जांच केंद्र और दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं।
मरीजों ने बताया कि मौसम बदलने से सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी समस्याएं बढ़ी हैं। होली पर मिर्च-मसालेदार खाने और मिठाइयों के सेवन से पेट संबंधी बीमारियां भी बढ़ी हैं। अबीर-गुलाल के कारण एलर्जी के मामले भी सामने आए हैं।

चिकित्सकों के अनुसार, सर्दी और गर्मी के बीच संतुलन न होने से शारीरिक समस्याएं बढ़ी हैं। खानपान और पर्यावरण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। डॉक्टरों की टीम मरीजों का उपचार कर रही है।
मरीजों को हल्का और सुपाच्य भोजन लेने की सलाह दी जा रही है। मसालेदार और तले हुए खाने से बचने को कहा गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि होली के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि की आशंका को देखते हुए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
 
 '