गाजीपुर में जंगीपुर की 11KM लंबी जर्जर सड़क का निर्माण शुरू, 22 करोड़ होंगे खर्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की सबसे खराब सड़कों में शामिल लावा शुभाखरपुर मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क की लंबाई करीब 11 किलोमीटर है। लंबे समय से यह सड़क बदहाल स्थिति में थी। प्रदेश सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 30 लाख रुपए जारी किए गए हैं। जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने भूमि पूजन और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए विपक्ष में रहते हुए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
उन्होंने भाजपा पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि जनता सब समझती है और इसीलिए सरकार को इस सड़क के लिए मंजूरी देनी पड़ी। कार्यक्रम में सपा नेता रामधारी यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद थे। इनके अलावा चंद्रभान गुप्ता, पूर्व प्रधान बृजेश यादव, तूफानी कुशवाहा और विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भी शिरकत की।