Today Breaking News

गाजीपुर में 76 साल बाद गांव में चकबंदी की शुरुआत, किसानों को मिलेगा फायदा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां तहसील क्षेत्र के ताजपुर माझा गांव में आजादी के 76 साल बाद चकबंदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सहायक चकबंदी अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक में धारा 4 के प्रकाशन की जानकारी दी गई।
बैठक में ग्राम प्रधान सतीश चंद्र सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सहायक चकबंदी अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गांव की बहुप्रतीक्षित चकबंदी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। चकबंदी से किसानों को कई फायदे होंगे। बिखरे हुए खेत एक जगह होने से खेती की लागत कम होगी।

बड़े आकार के खेतों में आधुनिक खेती करना आसान होगा। छोटे खेतों में मेड़ बनाने में जो जमीन बर्बाद होती है, वह भी बचेगी। ग्राम प्रधान सतीश चंद्र सिंह यादव ने कहा कि चकबंदी से खेती में कम लागत पर अच्छी पैदावार होगी। उन्होंने बताया कि यह सफलता तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक सभी के एकजुट प्रयास का नतीजा है।

आजादी के बाद से चकबंदी न होने के कारण गांव का विकास रुका हुआ था। अब शासन की योजनाओं का लाभ लोगों को बेहतर तरीके से मिल सकेगा। कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, लेखपाल रामचंद्र यादव, सुशिल यादव, मनोज यादव, रामानन्द, परमहंस यादव, वसंत यादव, गौरीशंकर, पंकज, विनोद, मुन्ना, मंगरू, सोनू सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
 
 '