Today Breaking News

गाजीपुर में बडौदा बैंक सहित 14 के कनेक्शन कटे, 5 पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शम्भु कुमार के निर्देश पर जमानियां में आज सोमवार को बड़ा अभियान चलाया गया। एसडीओ प्रवीन मौर्य के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बकाया वसूली के लिए सघन चेकिंग की।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टीम ने डेढगावां स्थित बड़ौदा यूपी बैंक समेत 14 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे। बैंक पर एक लाख से अधिक का बकाया था। इसके अलावा 5 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। अभियान में दर्जनों उपभोक्ताओं से करीब 70 हजार रुपये की बकाया राशि वसूली गई।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड टीम ने सुहवल, डेढगावां, पटकनियां और रमवल गांवों में चेकिंग की। इस दौरान चार नए कनेक्शन दिए गए और दो नए मीटर लगाए गए। साथ ही कई उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान भी किया गया।

एसडीओ प्रवीन मौर्या ने बकाएदारों को चेतावनी दी है कि बिना भुगतान के कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा और जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीटर में किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत विद्युत सब स्टेशन को सूचित करें।

विभाग के अनुसार ताड़ीघाट विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत सैकड़ों उपभोक्ताओं पर पांच करोड़ से अधिक का बकाया है। अभियान में जेई आशीष कुमार यादव, पवन सिंह, एसएसओ सतेंद्र सिंह ,शहजाद,बाबू खान,सद्दाम समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
 
 '