Today Breaking News

कोचिंग संचालक ने प्रति व्यक्ति 10-15 लाख रुपये वसूले, गाजीपुर में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़े नौकरी घोटाले का मामले में नया मोड़ सामने आया है। एसपी ऑफिस पहुंचे युवक-युवतियों ने जेल में बंद फर्जीवाड़ा के आरोपी कोचिंग संचालक द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत की है। आरोप है कि बख्शुबाबा एकेडमी के संचालक विनोद गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कई युवाओं को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
आरोपी ने प्रत्येक युवक से 10 से 15 लाख रुपए तक वसूले। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिए और कुछ की फर्जी ज्वाइनिंग भी करा दी। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। विनोद गुप्ता और उसके सहयोगियों पर अब तक 11 मुकदमे दर्ज हैं। विनोद समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

अब एक नया मोड़ आया है। पीड़ित युवकों-युवतियों और उनके अभिभावकों ने अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि जेल से विनोद गुप्ता उन्हें फोन कर धमकी दे रहा है। मोतिहारी के श्याम यादव ने बताया कि आरोपी ने दो बार फोन कर 2 लाख रुपए देकर बयान बदलने का प्रस्ताव दिया।
बिहार की जूली और झारखंड की मीना कुमारी समेत कई पीड़ितों ने भी जेल से धमकी भरे फोन आने की शिकायत की है।एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने पीड़ितों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 
 '