होली पर गाजीपुर में लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर जमकर मारपीट, तीन लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में होली के दिन दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
घायलों में अशोक उर्फ डब्लू राजभर (45 वर्ष), रामकुमार राजभर (40 वर्ष) और यशवंत राजभर (42 वर्ष) शामिल हैं। घायल यशवंत राजभर के मुताबिक, कुछ युवक गांव की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। जब वे विरोध करने राजापुर मैदान पहुंचे, तो आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने पिस्टल भी दिखाई और धमकी दी। घायलों को लहूलुहान हालत में भुड़कुड़ा कोतवाली लाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
भुड़कुड़ा कोतवाली प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला नशे की हालत में हुए विवाद का लग रहा है। पिस्टल लहराने के अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।