Today Breaking News

पुलिस ने 3 ट्रेनों से 9 बच्चों को छुड़ाया, 3 बाल तस्करों को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। डीडीयू जंक्शन पर रूटीन चेकिंग के दौरान तीन एक्सप्रेस ट्रेनों से 9 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। साथ ही 3 बाल तस्करों को हिरासत में लिया गया।
आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम में उपनिरीक्षक अर्चना मीणा, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड हेल्प डेस्क और AHTU टीम शामिल थी।

गरबा एक्सप्रेस से 4 बच्चों के साथ झारखंड के चतरा निवासी सहदेव कुमार को पकड़ा गया। रानी कमलापति एक्सप्रेस से 2 बच्चों के साथ बिहार के खगड़िया निवासी विपिन कुमार गिरफ्तार हुआ। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस से 3 बच्चों के साथ बिहार के कैमूर निवासी प्रद्युम्न चौहान को पकड़ा गया।

आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि तस्करों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह उनका पहला अपराध लगता है। बाल तस्करों को मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। जांच में पता चला कि बच्चों के परिजनों को कुछ रुपयों का लालच देकर उन्हें बाल मजदूरी के लिए भेजा जा रहा था।
 
 '