गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 225 जोड़ों की हुई शादी, हर वधु के खाते में 35 हजार रुपए ट्रांसफर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के आरटीआई मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 225 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
सभी जोड़ों का विवाह पूरे विधि-विधान से किया गया। नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र के साथ आम का पौधा भी दिया गया। मुख्य अतिथि ने मंच से ही बटन दबाकर सभी वधुओं के खाते में 35 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सात फेरों के साथ लिए गए संकल्प को आजीवन निभाएं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बेटियों को बोझ समझने की सोच पर प्रहार है।
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि जनपद के सभी ब्लॉक से चयनित जोड़ों का विवाह कराया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राम, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।