Today Breaking News

गाजीपुर में 7 बसों का चालान, अवैध परमिट वाली गाड़ियों पर कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में मिर्जापुर टोल प्लाजा पर आरटीओ और पीटीओ ने एक विशेष जांच अभियान चलाया। मंगलवार देर शाम आरटीओ प्रभारी और पीटीओ लव कुमार सिंह ने वाहनों की सघन जांच की।
अधिकारियों ने बसों, ट्रकों, टेंपो और टैक्सियों के कागजातों की बारीकी से जांच की, जिसमें परमिट, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस शामिल थे। इस दौरान 7 स्लीपर बसों का चालान किया गया, क्योंकि कई बसों के परमिट की मियाद खत्म हो चुकी थी।
जीएसटी अधिकारी किरण पुष्कर भी अपनी टीम के साथ इस अभियान में शामिल हुए। अचानक हुई इस जांच से वाहन मालिकों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बकाया टैक्स वाले वाहन मालिकों को तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया।
ट्रांसपोर्ट और टैक्सी सेवाओं की भी कड़ाई से जांच हुई। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे सभी वैध दस्तावेजों के साथ ही सफर करें। बिना वैध कागजात के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
 
 '