Today Breaking News

सेना का गैरिसन इंजीनियर एक लाख घूस लेते गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए CBI ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को CBI, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम दोनों अधिकारियों के आवास समेत कई ठिकानों को खंगाल रही है। सीबीआई इस मामले में शामिल कुछ अन्य अफसरों को भी तलाश रही है।
गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार ने मैनपावर सप्लाई का काम देने की मंजूरी का पत्र देने के बदले दिल्ली की फर्म से 2.88 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली की फर्म रुद्राक्ष इंटरप्राइजेस ने रेलवे में मैनपावर सप्लाई का काम लेने के लिए टेंडर डाला था।

टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद फर्म संचालक ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में तैनात गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह से कार्य शुरू करने के लिए स्वीकार्यता पत्र मांगा। गैरिसन इंजीनियर ने उनसे अपने असिस्टेंट विमल कुमार से संपर्क करने को कहा।

जब संचालक ने विमल कुमार से बात की तो उसने स्वीकार्यता पत्र जारी करने के बदले 2.88 लाख घूस मांगी। संचालक ने बेहद कम दरों पर काम मिलने की बात कही तो उन्होंने बिना घूस की रकम मिले पत्र देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद फर्म संचालक ने सीबीआई में दोनों की शिकायत कर दी।
 
 '