गाजीपुर में पति के बारे में पूछने पर सौतन ने पीटा, महिला से मारपीट और लूट मामले में FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक महिला के साथ हुई मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। एसपी डॉ. इरज राजा के निर्देश पर सुहवल थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बलिया की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। कुछ साल बाद उसके पति ने ताड़ीघाट की एक महिला से दूसरी शादी कर ली और लापता हो गए। जब पीड़िता को इसकी जानकारी मिली, तो वह अपने परिजनों के साथ ताड़ीघाट गांव पहुंची।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने सौतन से पति के बारे में पूछा, तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और मंगलसूत्र, चांदी की सिकड़ी व 400 रुपए छीन लिए। पहले थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से गुहार लगाई।
थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने बताया कि दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट, मारपीट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।