Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क निर्माण में बाधा डालने पर विधायक प्रतिनिधि पर केस, JE से मारपीट और धमकी का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुई घटना ने तूल पकड़ लिया है। पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने जखनिया विधायक के प्रतिनिधि अरविंद राम और उनके साथी पियूष राम समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
जेई वीरेंद्र कुमार की शिकायत के अनुसार, बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला सम्पर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्य के दौरान विधायक प्रतिनिधि और उनके साथी मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने सड़क को उखाड़ना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जेई के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

शादियाबाद थाने में दर्ज एफआईआर में सरकारी कार्य में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराएं लगाई गई हैं। घटना से नाराज उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

महासंघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि अभियंताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार और आंदोलन की चेतावनी दी है। एडीएम दिनेश कुमार ने मामले में जांच कर विधि अनुरूप कार्रवाही का आश्वासन दिया है।
 
 '