गाजीपुर में बस और ई-रिक्शा की टक्कर, मासूम की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क हादसे में 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के रौजा ओवरब्रिज पर हुई। घटना के समय एक ई-रिक्शा लंका से रौजा की तरफ सवारियों को लेकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा आगे बढ़कर दूसरे ई-रिक्शा से टकरा गया।
इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार अंश वर्मा नाम का बच्चा नीचे गिर गया। अंश नवाबगंज थाना कोतवाली गाजीपुर का रहने वाला था। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।