बसपा नेता को बाइक सवार बदमाशों ने रिवाल्वर की बट मारी, जिला अस्पताल में भर्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले में बसपा नेता पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। थाना मधुबन क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार की देर शाम को यह घटना हुई।
बसपा नेता वीर बहादुर सिंह कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के भाई हैं। वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर रिवाल्वर के बट से हमला किया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
घटना की जानकारी मिलते ही घायल के भाई लाल बहादुर सिंह कुशवाहा ने पुलिस को सूचित किया। उन्होंने अपने भाई को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चोट की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लाल बहादुर के अनुसार, उनके भाई क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों से लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।