बहन की हत्या करने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, जेल रवाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में छोटी बहन की गला दबाकर हत्या करने वाले सगे भाई बहन को बिलरियागंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह बात सामने आई की मृतका अनीता यादव गैर समुदाय के युवक मुदस्सिर से बात करती थी। गैर समुदाय के युवक ने मृतका को बात करने के लिए मोबाइल भी दिया था। ऐसे में परिजनों से लगातार छुप छुपकर बात करती थी। जिसका परिजन लगातार विरोध कर रहे थे। इस मामले को लेकर कई बार परिजन मृतका को समझा बुझा चुके थे।
परिजनों के विरोध के बाद भी जब अनीता ने बात करना बंद नहीं किया तो परिजनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी और डेड बॉडी को नहर में फेंक दिया। इस मामले में 20 मार्च को अवधू यादव ने बिलरियागंज थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मेरी बेटी अनीता यादव 18 मार्च को घर से गायब हो गई है। इस मामले में बिलरियागंज थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली। इसी बीच 20 मार्च को शाम को गांव के लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि आपकी बेटी अनीता यादव की मढ़नापर नहर में लाश पड़ी है।
इस सूचना पर अवधू यादव अपने बेटे राजू यादव के साथ पहुंचकर देखा की नहर में बेटी की डेड बॉडी पड़ी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्ति ने मेरी बेटी अनीता यादव को मारकर फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब इस मामले की विवेचना शुरू की तो इस विवेचना में इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ।
इस मामले की विवेचना बिलरियागंज थाने के प्रभारी सुनील कुमार दुबे कर रहे थे। पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई की अनीता यादव की हत्या उनके भाई राजू यादव और उनकी बहन संगीता यादव ने की थी। ऐसे में पुलिस ने अभियुक्त राजू और संगीता यादव को हिरासत में ले लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा।