गाजीपुर गोमती नदी में डूबे दूसरे बच्चे का शव बरामद, एक की तलाश जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर में गोमती नदी में नहाते समय डूबे तीन बच्चों में से एक और का शव मिल गया है। बुधवार को घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर गंगा नदी में ऋषभ का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना सोमवार की है। खानपुर थाना क्षेत्र के गौरहट गांव की गोमती नदी में चार बच्चे नहा रहे थे। इनमें से तीन बच्चे आरके, ऋषभ और दीपांशु डूब गए। दीपांशु का शव घटनास्थल के पास से ही मिल गया था।
एसडीआरएफ की टीम मंगलवार से बाकी बच्चों की तलाश कर रही थी। बुधवार दोपहर को सैदपुर थाना क्षेत्र के गायघाट से ऋषभ का शव बरामद हुआ। तीसरे बच्चे आरके की तलाश अभी जारी है।