गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों बंटा मिला युवक का शव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में आज मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मुहम्मदपुर गांव के पास दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने पहले खुद शव की पहचान करने का प्रयास किया। असफल होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटाया। इस दौरान ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहीं।
मृतक ने काले रंग की हाफ टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी। शव के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला। पुलिस ने शव को पहचान के लिए कुछ समय तक मौके पर रखा। पहचान न हो पाने पर उसे गाजीपुर मोर्चरी भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया और खुफिया तंत्रों का सहारा लिया जा रहा है। अगले 72 घंटों में पहचान नहीं होने पर कपड़े सुरक्षित रखकर सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।