Today Breaking News

गाजीपुर में पेड़ से लटका मिला किसान का शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से एक दुखद खबर सामने आई है। मंगलवार को मिर्च और टमाटर की खेती करने वाले किसान राम इकबाल गोड़ का शव गांव के बाहर सिवान में गूलर के पेड़ पर गमछे से लटका मिला।
मृतक के छोटे बेटे को तब इस घटना का पता चला, जब वह पिता की तलाश में खेत की तरफ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि राम इकबाल पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटे थे।

चार बेटों के पिता राम इकबाल की मौत को पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
 '