Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जीआरपी पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में यह कार्रवाई की गई।
जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 से आरोपी को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी की पहचान जावेद (22) के रूप में हुई है। वह राईनी कालोनी, रौजा का रहने वाला है।

बरामद किए गए दो मोबाइल फोन के संबंध में थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। तीसरा मोबाइल जीआरपी मऊ थाने का निकला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गाजीपुर सिटी और यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों से मोबाइल चोरी करता था।
प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों को भी अपना निशाना बनाता था। आरोपी चोरी का सामान रास्ते चलते लोगों को बेच देता था और इसी पैसे से अपना खर्च चलाता था। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की वारदातों में कमी आएगी।
 
 '