3 मिनट में 400 सिलेंडर ब्लास्ट, गैस गोदाम में आग लगी, घर छोड़कर भागे लोग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. बरेली में सोमवार दोपहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई। पलभर में आग ने भीषण रूप ले लिया। 3 मिनट में करीब 400 सिलेंडर में धमाके हुए। आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया।
फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना थाना बिथुरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर की है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आस-पास के रास्ते भी बंद किए गए हैं।
दरअसल, रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी है। सोमवार दोपहर गोदाम पर सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। तभी ट्रक में लोड एक सिलेंडर फट गया। इससे आग पूरे ट्रक और गोदाम में फैल गई।
रुक-रुक सिलेंडर में धमाके होने लगे। घटना से गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गांव से बाहर आकर देखा तो पता चला कि गैस गोदाम में धमाके हो रहे हैं।
![]() |
पुलिस ने आसपास के गांवों को खाली करा लिया। |
गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। बिथुरी चैनपुर थाने के फोर्स मौके पर पहुंची। गोदाम जाने वाले रास्तों को सील कर दिया। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम और ट्रक में लगी आग को बुझा लिया।
वीडियो देखें...
गैस एजेंसी सोमवार को बंद रहती है। इसलिए यहां सिर्फ चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला, उनकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर था। तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने बताया, ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।
गांव के मोहित ने बताया, सोमवार दोपहर में सिलेंडर भरी गाड़ी आई थी। हम लोग 600 मीटर की दूरी पर थे। जैसे ही पहला सिलेंडर जब फटा तो लोगों में भगदड़ मच गई। हम अपनी जान बचाकर भागे। करीब 20 मिनट आग की लपटें उठती रहीं। सिलेंडर के टुकड़े रजऊ गांव में गिरे।
![]() |
आग की लपटें करीब 150 फीट ऊंची उठ रही थीं। |
एजेंसी मालिक मनोज मिश्रा ने बताया, आग लगने के बाद एजेंसी पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों और रेत आदि का इस्तेमाल किया, लेकिन आग नहीं बुझी। फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। आग की वजह से गैस एजेंसी के कार्यालय में रखें कंप्यूटर, कैमरे और दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची, जहां दूसरे सिलेंडर रखे थे।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया
बरेली एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया, महालक्ष्मी गैस एजेंसी में दोपहर 12 बजे के करीब एक ट्रक 350 से 400 सिलेंडर लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और धमाके के साथ आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।