भाजपा नेता की स्कॉर्पियो पर हमला, दबंगों ने लाठी-डंडों से गाड़ी की क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रम से लौट रहे भाजपा युवा नेता की स्कॉर्पियो पर एक दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। दबंगों के इस हमले में भाजपा नेता की स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सुरसी निवासी भाजपा युवा मोर्चा जिलामंत्री अंकित यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते होली के दिन पट्टीदारों ने मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी दी। जिसपर मैने कोई ध्यान नहीं दिया।
उसके बाद जब में होली मिलन करके घर वापस लौट रहा था की अचानक से मेरे पट्टीदारों ने 10 से 15 की संख्या में आकर खोजापुर पुल के पास मेरी गाड़ी रोककर मेरे ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। किसी तरह से वहां के स्थानीय लोगों की मदद से मेरी जान बच पाई। दबंगों ने भाजपा युवा नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित ने बताया कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेरे विरोधियों द्वारा किस तरह से मेरी गाड़ी को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। पीड़ित ने सिधारी थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।