Today Breaking News

गाजीपुर में शॉर्ट सर्किट से बिस्कुट फैक्ट्री में लगी आग, मालिक बोला- पूरा व्यवसाय खत्म

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह के नोनरा गांव में एक बिस्कुट फैक्ट्री में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा करीब 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने फैक्ट्री के मालिक बृजेश सिंह को आग लगने की सूचना दी। जब मालिक ने फैक्ट्री का दरवाजा खोला, तो देखा कि अंदर रखा सारा सामान जल रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया।

दमकल कर्मियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखा तैयार और अर्धतैयार सामान पूरी तरह जल चुका था। फैक्ट्री मालिक बृजेश सिंह ने बताया कि इसी फैक्ट्री से वह अपने परिवार का खर्च चलाते थे। अब उनका पूरा व्यवसाय खत्म हो गया है।

मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '