गाजीपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में होली के दिन एक दुखद घटना सामने आई। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मतसा गाँव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर आज शुक्रवार शाम को हुए सड़क हादसे में 46 वर्षीय नर्वेश सिंह यादव की मौत हो गई।
नर्वेश की बाइक की टक्कर एक चार पहिया वाहन से हुई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने वाहन का पीछा किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह बच निकला।
मृतक पटकनियां थाना सुहवल के निवासी थे। वह अपने चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके दो बेटियां और दो बेटे हैं। वह खेती-बाड़ी का काम करते थे।इस हादसे के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था,जबकि गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ था
पत्नी श्याम सुंदरी ने बताया कि उन्होंने पति को मना किया था। कहा था कि होली है, परिवार के साथ त्योहार मनाएं। लेकिन वह सुबह ही रिश्तेदारी में चले गए और लौटते समय यह हादसा हो गया।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार वाहन की तलाश जारी है।