Today Breaking News

Ghazipur News: गाजीपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने लगाई आग

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। सादात थाना क्षेत्र के कनेरी गांव निवासी अभय सिंह अपने चाचा के साथ बाइक से सैदपुर जा रहे थे। रास्ते में हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
सड़क हादसे में अभय की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैदपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट के पास खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कुछ वाहनों में आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के अनुसार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की पुलिस फोर्स और दमकल की टीम को मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '