गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर हादसा, बाइक पत्थर से टकराई, चालक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। केलही गांव के पास सुनामी वाटर पार्क के निकट एक बाइक बोल्डर से टकरा गई।
घटना में मऊ के पिपरीडीह गांव निवासी 45 वर्षीय छोटेलाल राम गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपने परिचित से मिलने सर्विस रोड से कैथवली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बोल्डर से टकरा गई।
राहगीरों ने मटेहु चौकी प्रभारी सतेंद्र यादव को सूचना दी। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर परिजनों के कहने पर डॉक्टरों ने मऊ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मऊ जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही छोटेलाल की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मटेहु चौकी प्रभारी सत्येंद्र यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।