गाजीपुर में बिजली चोरी में 15 लोग पकड़े गए, 56 घरों की बिजली काटी, 7 लाख की वसूली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी और बकायेदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। विभाग के एक्सईएन नगर आशीष कुमार के नेतृत्व में चार टीमों ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी की।
मिश्र बाजार, लाल दरवाजा और रजदेपुर समेत कई मोहल्लों में चलाए गए इस मॉर्निंग रेड अभियान में 15 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
विभाग ने बकाया राशि के मामले में भी कड़ी कार्रवाई की। 14 लाख रुपए बकाया होने पर 56 घरों की बिजली काट दी गई। इस अभियान में 7 लाख रुपए की बकाया वसूली भी की गई। अभियान में अधिशाषी अभियंता, एसडीओ नगर, एसडीओ मोहम्मदाबाद, तीन जेई और विजिलेंस टीम शामिल रही।
वहीं विभागीय अधिकारियों ने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करने की अपील की है।