गाजीपुर में बिजली विभाग का आज से विशेष अभियान, बड़े बकायेदारों की कटेगी बिजली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी ने बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है। विद्युत वितरण खंड गाजीपुर नगर सोमवार से विशेष मेगा अभियान शुरू करेगा।
अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार के अनुसार, विभाग ने 10 हजार रुपये से अधिक बकाया वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर लिया है। पहले चरण में 50 हजार से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी।
विभाग रोजाना सुबह-शाम काटे गए कनेक्शन की जांच करेगा। अगर बिना बकाया जमा किए कनेक्शन जुड़ा मिला, तो जुर्माने के साथ बकाया राशि वसूली जाएगी। इसके बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
जो उपभोक्ता लंबे समय से बिजली बिल और चोरी का जुर्माना नहीं चुका रहे हैं, उनके खिलाफ जिला प्रशासन के जरिए कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान बकाया वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए चलाया जा रहा है।