गाजीपुर में उधार सामान न देने पर दुकानदार से मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में एक दुकानदार से मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 5 निवासी दुकानदार संतोष कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित का आरोप है कि 28 फरवरी को अनिल राम ने उनके सर पर वार किया था। इस मामले में दोनों पक्षों के बीच गणमान्य लोगों की मौजूदगी में समझौता हो गया था।
लेकिन 4 मार्च को अनिल राम फिर दुकान पर आया। वह उधार सामान की मांग करने लगा। दुकानदार ने मना किया तो आरोपी ने गालियां दीं। विरोध करने पर धक्का दिया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।