Today Breaking News

खबर का असर...गाजीपुर में बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल का मरम्मत कार्य शरू, शाम तक कार्य पूरा होने की उम्मीद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट स्थित पीपा पुल पर शनिवार को मरम्मत कार्य के चलते आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। क्षतिग्रस्त एप्रोच की मरम्मत के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह पुल मुहम्मदाबाद को जमानियां और सेवराई तहसील के गांवों के साथ-साथ बिहार की सीमा से जुड़े गांवों को जोड़ता है। करीब दो दशक पहले इस पुल का निर्माण किया गया था ताकि लोगों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े।

पुल की वर्तमान स्थिति काफी खराब है। बच्छलपुर की तरफ प्लेट न होने के कारण लोगों को धूल भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। रामपुर की तरफ एप्रोच पूरी तरह टूट चुका है, जिससे वाहनों के पलटने का खतरा बना रहता था। लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय के निर्देश पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया।

जेसीबी की मदद से रामपुर सिरे के एप्रोच को खोलकर रेत भरी गई। विभाग के मेठ अशोक राय के अनुसार, शाम तक मरम्मत कार्य पूरा कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। पुल बंद होने से लोगों को 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। यह स्थिति स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है।
 
 '