मऊ में अनियंत्रित ट्रक से ऑटो की टक्कर, गाजीपुर के चालक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. मऊ के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के रणबीरपुर में कासिमाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक राजेश राजभर की मौत हो गई।
राजेश राजभर गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद क्षेत्र के दुधौड़ा गांव के रहने वाले थे। वह मऊ में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। घटना के दिन वह अपने ऑटो में खराबी के कारण उसे रणबीरपुर में ठीक कराने गए थे। वापस लौटते समय कासिमाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।
हादसे में राजेश और उनके साथ सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में दोनों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।
मृतक राजेश अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। वह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। घटना की खबर फैलते ही मृतक के घर के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए। स्थानीय निवासी शैलेश चौहान ने बताया कि राजेश शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और ईमानदारी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।