गाजीपुर में हाईवे पर ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर, 7 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन नेशनल हाईवे पर दिवानपट्टी गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ईंट से लदे ट्रैक्टर और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में 7 लोग घायल हो गए।
घायलों में सरसेना गांव के सरजहाँ (45), बानो (46), नाजरीन (35), कलाम (48), ऑटो चालक संतोष सिंह (38) और 6 वर्षीय अलीजा शामिल हैं। ये सभी मरदह में रिश्तेदारी से वापस अपने गांव सरसेना लौट रहे थे। दिवानपट्टी गांव के पास अचानक सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर रविरंजन ने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज मरदह सीएचसी में जारी है। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।