Today Breaking News

गाजीपुर में 7 लोगों ने की मारपीट, घर में घुसकर तोड़फोड़; FIR दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ककेसरुआ गांव में एक परिवार पर पुरानी रंजिश को लेकर सात लोगों ने हमला कर दिया। घटना 14 मार्च को सुबह 11 बजे की है।
रविवार 16 मार्च को पीड़ित केसरुआ गांव निवासी रामराज चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही त्रिलोकी बिंद के चार बेटे और खलिफा बिंद के तीन बेटों ने उन पर हमला किया। आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट की। रामराज ने जब घटना की वीडियो बनाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

आरोपियों ने रामराज को जान से मारने की धमकी दी। रामराज के भाई अक्षय कुमार जब घर में भागे तो आरोपी उनके पीछे गए। आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। उन्होंने घर की टीन की छत को भी नुकसान पहुंचाया।

थाना प्रभारी अशोक मिश्रा के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में त्रिलोकी बिंद के चार पुत्र उपेंद्र, राधेश्याम, लक्ष्मी, लालवाश और खलिफा बिंद के तीन पुत्र विकास, राकेश और अवधेश शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '