Today Breaking News

गाजीपुर में आभूषण व्यवसायी पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नरियांव गांव में एक आभूषण व्यवसायी पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज का लाइव विडियो सामने आया है। 18 मार्च को हुई इस घटना में 30 वर्षीय सतेंद्र कुमार वर्मा पर तीन युवकों ने लाठी-डंडों से हमला किया गया था।
जिसका सीसीटीवी फुटेज के लाइव विडियो में दिख रहा है कि हमलावर गांव के मुख्य मार्ग पर पीड़ित को चारों तरफ से घेरकर हमला कर रहे हैं। पीड़ित व्यवसायी मौजूद लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। वह हमलावरों से छोड़ देने की भी विनती करता रहा। लेकिन आक्रामक हमलावरों ने उसे जमीन पर गिराकर भी लगातार मारा।

ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने पर तीनों हमलावर पीड़ित को धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावरों के डर से कोई भी व्यक्ति बीच-बचाव करने आगे नहीं आया।

पुलिस ने जिसके बाद पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया था। और तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें केवल शांति भंग में पाबंद किया है। इस कारण पीड़ित और उसका परिवार अभी भी हमले से भयभीत है।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया था।
 
 '