पत्नी को जगाने पर हुआ हमला, पति ने पत्नी को पीटा, शिकायत पर आए सास-ससुर की भी पिटाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के कोपागंज के धवरिया साथ गांव में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। शनिवार की सुबह नीलम राजभर जब अपने पति बबलू राजभर को जगाने गई, तो उसने गुस्से में आकर पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।
नीलम ने फोन कर अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद नीलम के पिता मुन्ना राजभर और उनकी पत्नी अपनी बेटी की शिकायत पर धवरिया साथ पहुंचे। जब उन्होंने दामाद से मारपीट का कारण पूछा, तो बबलू राजभर, उसके माता-पिता और कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से मुन्ना राजभर और उनकी पत्नी की पिटाई कर दी।
मुन्ना राजभर ने बताया कि उनकी बेटी नीलम की शादी हलधरपुर थाना क्षेत्र के मोटहर गांव से बबलू राजभर के साथ हुई थी। घटना के बाद मुन्ना राजभर अपनी पत्नी और बेटी नीलम के साथ कोपागंज थाने पहुंचे। उन्होंने दामाद, उसके माता-पिता और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।