Today Breaking News

गाजीपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज़, बच्चों के कौशल विकास पर ध्यान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सनबीम स्कूल महाराजगंज ने एक नई पहल की है। यहां पहली बार तीरंदाजी, शूटिंग और टेबल टेनिस की शुरुआत की गई है। विद्यालय के निदेशक नवीन सिंह ने जनपद में पहली बार तीरंदाजी खेल को शुरू कर एक नई मिसाल कायम की है। तीरंदाजी दुनिया के सबसे पुराने खेलों में से एक है। यह खेल हजारों साल पुराना है और आज भी लोकप्रिय है।
प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने बताया कि इन खेलों की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास है। साथ ही उनमें एकाग्रता बढ़ाना भी है। निदेशक नवीन सिंह ने कहा कि विद्यालय ऐसी हर गतिविधि को बढ़ावा देगा, जो बच्चों के विकास में मददगार हो।
उन्होंने कहा कि स्कूल का लक्ष्य बच्चों को ऐसी शिक्षा देना है, जो उनके विकास में सहायक हो और वे अपने स्कूल, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, वाइस चेयरमैन शोभा सिंह, निदेशक नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, स्मिता सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी के साथ विद्यालय के सभी इंचार्ज और कर्मचारी मौजूद रहे।
 
 '