गाजीपुर में प्राचीन काली मंदिर में फिर से चोरी की वारदात, मूर्तियों से आभूषण गायब
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।
डेढगावां गांव के प्राचीन काली मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी की।
सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। गर्भगृह में काली और दुर्गा की मूर्तियों से सोने की दो नथियां और दो मांटिका गायब थे। चोर मंदिर से इन्वर्टर, बैट्री और साउंड मशीन भी ले गए। चोरी की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों के अनुसार, इस मंदिर में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस न तो चोरों को पकड़ पाई और न ही चोरी का सामान बरामद कर सकी। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस रात में गश्त करती, तो शायद यह वारदात न होती।
थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर समिति की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।