गाजीपुर में पूर्व IAS बालेश्वर राय को मिला 'गाजीपुर गौरव सम्मान', कई प्रतिभाओं को किया सम्मानित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में साहित्य चेतना समाज द्वारा आयोजित 40वें वार्षिक पुरस्कार वितरण और गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में लोकगायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार ओम धीरज ने समारोह की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम का आयोजन सिद्धपीठ हथियाराम मठ जखनिया के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति और लखेश्वर ब्रह्म आयुर्वेदिक ट्रस्ट के संस्थापक यूशजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी 'अमर' ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस वर्ष का प्रतिष्ठित 'गाजीपुर गौरव' सम्मान पूर्व आईएएस अधिकारी बालेश्वर राय को प्रदान किया गया। उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही, 2024 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कारों से नवाजा गया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही। सेंट जॉन्स स्कूल की संगीत शिक्षिका माया नायर ने भजन प्रस्तुत किया, जबकि न्यू होराइजन एकेडमी और डी ड्रीम्स डांस स्कूल के बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।
कार्यक्रम में राजीव मिश्र, शशिकांत राय, आनंद प्रकाश अग्रवाल समेत कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष संजीव गुप्त ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक अमरनाथ तिवारी 'अमर' ने किया।