गाजीपुर में पशु तस्कर तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार, 8 गोवंश बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोनहरा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। चक आजम गांव के पास निर्माणाधीन हाइवे से पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोका। वाहन से 8 गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेडी गांव निवासी आशीष कनौजिया (28) और मनीष कुमार गौड़ (23) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। आशीष पर पहले भी चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं। मनीष पर गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
थाना नोनहरा के उप-निरीक्षक शिवराज सिंह यादव और अश्वनी प्रताप सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।