गाजीपुर में टेंपो को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बच्चे की मौत, माता-पिता समेत 6 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सैदपुर के पहाड़पुर गांव के पास एक टेंपो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार 8 वर्षीय शिवम की मौके पर ही मौत हो गई।
अलायचक गांव के पप्पू अपने परिवार के साथ शादियाबाद के एक अस्पताल से आंख का इलाज करवाकर लौट रहे थे। टेंपो में उनकी पत्नी उर्मिला उर्फ गुड्डी, बच्चे समीर, करन और बहन कुसुम भी सवार थे। टेंपो चालक सुनील राम वीरसिंहपुर गांव का रहने वाला है।
हादसे में शिवम के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो में सवार अन्य सभी लोग भी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सुनील, पप्पू और गुड्डी को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।