गाजीपुर में मुंबई-गोरखपुर लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस की चपेट में आया यात्री, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। गोदसैयां ग्राम सभा के रेलवे अंडरपास पुलिया के पास सुबह 9:25 बजे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
घटना मुंबई से गोरखपुर जा रही लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11080) से हुई। यह ट्रेन रूट डायवर्जन के कारण दुल्लापुर से होकर गुजर रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यक्ति ट्रेन से गिरकर उसकी चपेट में आ गया।
ट्रेन के चालक ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना दी। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने दुल्लापुर थाने और रेलवे पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य साक्ष्य नहीं मिला। मृतक के सर, पैर और सीने पर गंभीर चोट के निशान हैं। वह चेक शर्ट और नीले रंग का लोअर पहने हुए था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। शारीरिक जांच के आधार पर पुलिस को संदेह है कि मृतक मुस्लिम समुदाय से हो सकता है। आसपास के गांव के लोग भी मृतक की पहचान नहीं कर पाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।