Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने कुंभ में बिछड़े बुजुर्ग को एक महीने बाद परिवार से मिलवाया, परिवार ने जताया आभार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र में एक भटकते हुए बुजुर्ग को पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाया है। बुजुर्ग विद्याराम शर्मा 14 फरवरी को प्रयागराज कुंभ मेले में अपनी पत्नी के साथ स्नान करने गए थे। स्नान के बाद वह अपनी पत्नी से बिछड़ गए।
16 मार्च को सैदपुर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से व्यथित एक व्यक्ति मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विद्याराम शर्मा बताया। वह मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के बेलखारी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके स्थानीय थाने से संपर्क कर परिजनों को सूचित किया।

विद्याराम की पत्नी यशोदा शर्मा और दामाद सौरभ शर्मा सैदपुर थाने पहुंचे। एक-दूसरे को देखते ही पति-पत्नी भावुक हो गए। विद्याराम ने बताया कि वह कुंभ में बिछड़ने के बाद भटकते हुए सैदपुर पहुंच गए थे। एक युवक ने उन्हें थाने पहुंचाया।
यशोदा ने बताया कि पति के बिछड़ने के बाद उन्होंने चित्रकूट, इटावा समेत कई जिलों में तलाश की। होली बिना पति के मनहूस बीती। थाने से वीडियो कॉल पर पति से बात होने पर नया जीवन मिलने जैसी अनुभूति हुई। परिवार ने गाजीपुर पुलिस का आभार जताया।
 
 '