गाजीपुर में दीवार गिरने से मासूम की मौत, पिता घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक दुखद हादसा हुआ है। भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार को मिट्टी की दीवार ढहने से ढाई साल के एक बच्चे की जान चली गई। मृतक बच्चे का नाम लक्ष्य कुमार था, जो भरत यादव का बेटा था।
हादसा उस वक्त हुआ जब लक्ष्य अपने घर के पास गली में खेल रहा था। अचानक यमुना गोंड़ की मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और लक्ष्य उसके नीचे दब गया। घटना के दौरान लक्ष्य के पिता भरत यादव भी वहां थे, जिनके बाएं हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी।
आसपास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर लक्ष्य को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। परिवार ने पुलिस को सूचना दिए बिना वीरपुर गंगा घाट पर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। घायल भरत का इलाज मऊ के एक अस्पताल में हो रहा है।
लक्ष्य अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई अभी सिर्फ 11 महीने का है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।