एम्बुलेंस और ट्रेलर की टक्कर, चिकित्सक और महिला की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया/मऊ. देवरिया के बरहज क्षेत्र में सुबह 7 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कपरवार के पास एम्बुलेंस और ट्रेलर की टक्कर में मऊ के पशु चिकित्सक डॉक्टर लाल बहादुर प्रसाद और उनकी भाभी तारा देवी की मौत हो गई।
डॉक्टर लाल बहादुर प्रसाद लखनऊ के पशु विभाग में कार्यरत थे। वे अपने एक रिश्तेदार के शव को लेकर घर लौट रहे थे। रिश्तेदार की मृत्यु इलाज के दौरान हुई थी। दुर्घटना में डॉक्टर प्रसाद और तारा देवी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
देवरिया पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक डॉक्टर प्रसाद और तारा देवी मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के परसिया जयरामगिरी के रहने वाले थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।