Today Breaking News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंग्लिश डिपार्टमेंट के HOD को लात-घूसे से पीटा गया, जानिए मामला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंग्लिश डिपार्टमेंट के HOD प्रोफेसर एसके शर्मा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विभागीय कार्य को लेकर विभाग के ही एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार पराग ने उन्हें जूते से पीटा। उनकी छाती और सीने में वार किया। विरोध करने पर लात-घूसों से भी मारपीट की। इससे उनके सिर, आंख और कलाई में गहरी चोट आई है।
उन्हें तत्काल इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एंबुलेंस से तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि उनके सिर में गहरी चोट लगी है। विश्वविद्यालय के लोगों ने मारपीट की जानकारी पुलिस को दी। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार पराग ने उन्हें क्यों पीटा, पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

पीड़ित एचओडी ने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार पराग ने जूते से सबसे पहले उनके सीने पर मारा। जब उन्होंने हाथ से रोकने की कोशिश की तो उनका हाथ पकड़कर कलाई मोड़ दी। इसके बाद उन पर घूसों से बारिश कर दी। लात भी चलाई। मारपीट में वह घायल हो गए। दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई। है।

वहीं, इस मामले में एचओडी व एसोसिएट प्रोफेसर ने तहरीर दी है। डॉ. कुमार पराग ने अपने दिए तहरीर में लिखा है कि "विभागाध्यक्ष ने मुझे अपने चेंबर में बुलाया और लीव एप्लीकेशन के मुद्दे पर बात करते हुए मुझसे असहमत होकर गालियां देने लगे और और मेरा हाथ पकड़कर मेरी अंगुली तोड़ दी।" इस संबंध में ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम ने डॉ. कुमार पराग से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल नहीं रिसीव की। वहीं इस पूरे मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बना दी है।
 
 '