गाजीपुर में कई राउंड हवाई फायरिंग से बाजार में दहशत, CCTV से हो रही पहचान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र में सीउरी अमहट चट्टी पर मंगलवार सुबह एक गंभीर घटना सामने आई। शोभनाथ निषाद की फल दुकान पर दबंगों ने हवाई फायरिंग कर दी। कई राउंड फायरिंग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
एक दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बरेसर थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि यह दबंगई और अवैध हवाई फायरिंग का मामला है।
स्थानीय दुकानदारों ने फायरिंग करने वाले दबंगों की पहचान कर ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह लूट का मामला नहीं है।
पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र के दुकानदारों और नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।