Today Breaking News

गाजीपुर पीजी कॉलेज में कृषि तकनीकों पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, कृषि स्नातकों को मिलेगा प्रशिक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पीजी कॉलेज में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत संरक्षण कृषि पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों और छात्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि सरकार ने कृषि क्षेत्र को बजट में विशेष महत्व दिया है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 5 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकेगा।
कृषि उप निदेशक डॉ. अतिंद्र सिंह ने कृषि सुधारों की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मृदा संरक्षण के लिए सीढ़ीदार खेतों और कवर फसलों जैसी तकनीकों को अपनाने का सुझाव दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कृषि व्यवसाय में ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं।

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर प्रो. जी सिंह ने ICAR द्वारा शुरू किए गए RAWE कार्यक्रम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में छात्रों को 20 सप्ताह का प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें कॉलेज कैंपस, कृषि विज्ञान केंद्र, प्लांट हेल्थ क्लिनिक, गांवों में किसानों के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण और एग्रो-इंडस्ट्री में प्रशिक्षण शामिल है।

इस अवसर पर प्रो. अरुण कुमार यादव, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. शिव शंकर सिंह यादव, डॉ. अशोक कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. शिव कुमार सिंह, इंजीनियर आशीष बाजपेई, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. सत्येंद्रनाथ सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
 
 '