Today Breaking News

गाजीपुर कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफ्शा अंसारी की जमीन कुर्की आदेश को माना सही

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशा अंसारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनकी 9.44 करोड़ रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के जिलाधिकारी के आदेश को सही ठहराया है।
गाजीपुर के एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव के अनुसार, यह जमीन बल्लभ ड्योढ़ी दास के नाम से जानी जाती है। मुख्तार अंसारी ने 2010 में विधायक रहते हुए इसे अपनी पत्नी के नाम खरीदा था। जिला प्रशासन ने दिसंबर 2021 में इस संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया था।

अंसारी परिवार की तरफ से कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए गए। इसके बाद मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में भेजा गया। एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत ने सुनवाई के बाद संपत्ति को अवैध धन से खरीदा हुआ माना।
 
 '