होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, संभल-शाहजहांपुर में हाई अलर्ट; इन जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस बार 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे के दिन साथ-साथ है। रंग में भंग न पड़ जाए, इसके लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश के 13 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदल दिया गया है।
![]() |
शाहजहांपुर में लाल इमली चौराहा स्थित मस्जिद को ढंक दिया गया है। |
मस्जिदों को रंग-गुलाल से बचाने के लिए तिरपाल से ढंक दिया गया है। शाहजहांपुर में सबसे ज्यादा 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढंका गया है। यहां लाट साहब के जुलूस के लिए पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही है। एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान दूसरे जिलों से आए हैं।
शाहजहांपुर में जूता मार होली खेलने की परंपरा 300 सालों से चली आ रही है। होली के दिन यानी 14 मार्च को लाट साहब का लंबा-चौड़ा जुलूस निकलेगा। इसमें एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसा गाड़ी पर बिठाया जाता है। लोग उस पर रंग, जूते-चप्पल बरसाते हैं।
![]() |
शाहजहांपुर में बेरी चौकी के पास मस्जिद को ढंक दिया गया है। |
शाहजहांपुर में लाट साहब के दो जुलूस निकाले जाते हैं, जिन्हें छोटे और बड़े लॉट साहब कहा जाता है। कोतवाल लाट साहब को सलामी देकर नेग देते हैं, इसके बाद जुलूस रोशनगंज, बेरी चौकी, अंटा चौराहा होते हुए थाना सदर बाजार क्षेत्र में प्रवेश करता है।
![]() |
शाहजहांपुर की अंटा मस्जिद को लाल और हरे रंग के तिरपाल से ढंका गया है। |
बाबा विश्वनाथ मंदिर पर जुलूस खत्म हो जाता है। चौक से निकलने वाले इस जुलूस का रूट करीब 8 किलोमीटर का होता है। इसलिए रास्ते की 67 मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढंका गया है। जिससे उन पर रंग और गुलाल न पड़े।
एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, नमाज का वक्त बदला
होली का त्योहार शांति से संपन्न कराने के लिए एसपी राजेश एस और डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह लगातार रूट मार्च कर रहे हैं। आईजी, एडीजी और कमिश्नर तक जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं। पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। जुलूस वाले मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी दूसरे जनपदों से बुलाए गए हैं। इनमें 212 महिला कॉन्स्टेबल, 30 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसके अलावा दो कंपनी आरएएफ और दो कंपनी पीएसी भी जिले में तैनात की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखने के लिए 9702 वॉलंटियर्स भी तैनात किए गए हैं।
शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों में जुमे की नमाज पौने 2 बजे होगी। शहर इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने बताया- जामा मस्जिद में सवा एक बजे नमाज होती थी। अब शुक्रवार को पौने 2 बजे नमाज होगी। बहादुरगंज स्थित मस्जिद में भी दो बजे का समय किया गया है। शहर इमाम ने सभी से मिल-जुलकर होली पर्व मनाने की अपील की है।
संभल एसपी बोले- किसी भी प्रकार की जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी
संभल का माहौल पहले से संवेदनशील है। जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। शहर में 10 मस्जिदों को ढंका गया है। पुलिस टीम संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगा रही है। सभी से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। जामा मस्जिद के मौलाना आफताब ने नमाज का वक्त बढ़ाकर 2 बजे कर दिया है।
![]() |
संभल में जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। |
संभल के SP केके बिश्नोई ने बताया- एक हजार लोगों को पाबंद किया जा रहा है। होली का जुलूस जिस जगह से निकलेगा, वहां पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया है। कुल 49 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया है। किसी भी प्रकार की जबरदस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति जबरन किसी को गुलाल लगाता है या किसी के साथ अभद्रता करता है तो उसे तुरंत पुलिस चौकी में रिपोर्ट करनी चाहिए।
ASP श्रीश्चंद्र ने बताया- धार्मिक स्थलों के मुतवल्लियों की मीटिंग हुई थी। जुलूस मार्ग में पड़ने वाली 10 मस्जिदें हैं। उनके मुतवल्लियों और प्रबंधकों ने सहमति जताई है कि इन मस्जिदों को ढंका जाएगा, जिससे इन पर रंग न पड़े।
जौनपुर में होली-जुमे की नमाज साथ होने पर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अटाला मस्जिद और बड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज का समय बदला गया है। नमाज अब दोपहर 1 बजे के बजाय डेढ़ बजे पढ़ी जाएगी। मिर्जापुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे पढ़ी जाएगी। मौलाना नजम अली खान ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। ललितपुर में जुमे की नमाज शुक्रवार को अब पौने दो बजे अदा की जाएगी। शहर पेश इमाम हाफिज अब्दुल मुबीन ने होली के त्योहार को देखते हुए जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की सभी इमामों से गुजारिश की है। मुबीन ने कहा, जिन मस्जिदों में 12:30 से 1 बजे के बीच जुमे की नमाज अदा की जाती है, वह जुमे की नमाज का वक्त एक घंटे बढ़ाएं। बता दें कि शहर में तीन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:45 पर होती है। औरैया में होली के दिन नमाज पढ़ने का समय डेढ़ से दो बजे किया गया है। सैयद अख्तर मियां चिश्ती सज्जादा नशीन ने बताया कि मैंने दूसरी मस्जिदों के इमामों से भी समय बढ़ाने की अपील की है। कोई भी हुल्लड़ न करे। सभी को शांति से त्योहार मनाने दें।
लखनऊ: शहर में मौलाना फरंगी महली ने भी जुमे की नमाज को ढाई बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा- हिंदू भाई-बहन होली आराम से मना सकें इसलिए ऐसा किया गया है। मुरादाबाद के शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने वीडियो जारी कर कहा कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर एक बजे की बजाय दोपहर 2.30 बजे पढ़ी जाएगी। रामपुर शहर काजी सैय्यद खुशनुद मियां ने कहा- होली के दिन जुमे की नमाज जामा मस्जिद में 2.30 बजे होगी। उन्होंने जिले और शहर की मस्जिदों में भी नमाज का समय बदलने की अपील की है। उन्नाव शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने नमाज के समय में बदलाव किया है। जुमे की नमाज का समय एक घंटा आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है। बरेली में मस्जिद, दरगाह, मजार और इमामबाड़े को ढंका गया है। ADG रमित शर्मा ने अफसरों के साथ शहर में मलूकपुर पुलिस चौकी से फ्लैग मार्च निकाला। अयोध्या में सभी मस्जिदों में 2 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। शहर काजी मोहम्मदी हनीफ ने इसके लिए बुधवार को निर्देश जारी किए हैं। महाराजगंज में जुमे की नमाज का समय 1 घंटे बढ़ाया गया है। अब नमाज एक बजे के बजाय 2 बजे होगी।