चेतावनी...गाजीपुर में तेज DJ और फूहड़ गानों पर होगी कार्रवाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद में होली, रमजान और नवरात्रि को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को बनाए रखने पर जोर दिया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डीजे की आवाज कम रखने के निर्देश दिए गए। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सीओ शेखर सेंगर ने स्पष्ट किया कि डीजे पर केवल गरिमापूर्ण गाने ही बजाए जाएं। फूहड़ गीत बजाने पर डीजे संचालक और कार्यक्रम आयोजक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन को लेकर किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करने को कहा गया।
रमजान के दौरान नमाज और होली के लिए साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष बृजलाल यादव,राजेश राय,हरिश्चंद्र यादव,संजीव गिहार,सुरेंद्र राम,जयप्रकाश यादव,अजय कुमार गुप्ता,सितारा देवी,चौकी प्रभारी शिवपूजन,एस एस आई लाल बहादुर सिंह,रामाश्रय यादव,लल्लन बिंद आदि मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।