गाजीपुर में कूलर फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा, मालिक हिरासत में, गाड़ी जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में सेल टैक्स का बकाया नहीं चुकाने पर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार राम नारायण वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन ने ताड़ीघाट स्थित एक कूलर फैक्ट्री पर आज शनिवार को छापा मारा। फैक्ट्री के संचालक संतोष सिंह को हिरासत में ले लिया गया।
संतोष सिंह पर सेल टैक्स का 7 लाख रुपये का बकाया था। यह राशि बढ़कर अब 10 लाख रुपये हो गई है। प्रशासन ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन संचालक ने बकाया जमा नहीं किया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने संचालक की एक चार पहिया गाड़ी भी जब्त कर ली। उन्हें तहसील मुख्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है।
तहसील प्रशासन की इस कार्यवाई के कारण इलाके के ऐसे लोगों जिनपर विभिन्न तरह का कर बकाया है,उन लोगों में हडकंम्प मचा हुआ है,अधिकारियों ने चेताया कि राज्य कर का समय से भुगतान करना जरूरी है।
तहसीलदार वर्मा ने कहा कि सरकारी बकाया नहीं चुकाने वालों पर ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से सेल टैक्स के अन्य बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने सभी बकायेदारों को समय पर भुगतान करने की चेतावनी दी है।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार जीतेंद्र कुमार और क्षेत्रीय अमीन प्रभात भी मौजूद रहे।